![]() |
WAR 2 मूवी में रितिक रोशन के साथ आप साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी दिखाई देंगे |
WAR 2 मूवी में रितिक रोशन के साथ साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी दिखाई देंगे
बॉलीवुड से बहुत बड़ी न्यूज़ बाहर निकल कर के आ रही है या न्यूज़ बॉलीवुड और साउथ इंडियन मूवी दोनों के लिए बहुत ही बढ़िया न्यूज़ साबित हो सकता है क्योंकि यशराज फिल्म के बैनर तले बनने वाली एक बिग बजट मूवी में एक बॉलीवुड सुपरस्टार और दूसरा साउथ इंडियन मूवी के सुपरस्टार एक साथ दिखाई देंगे.
जी हां आपने सही सुना है हम बात कर रहे हैं रितिक रोशन की अगली आने वाली फिल्म WAR 2 के बारे में इस फिल्म में रितिक रोशन के साथ साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर काम करने वाले हैं यानी कि बॉलीवुड और साउथ इंडियन मूवी का तड़का एक साथ लगने वाला है.
जैसा कि हम जानते हैं कि जूनियर एनटीआर की ट्रिपल आर पूरे भारत में सुपरहिट साबित हो चुकी है और इस फिल्म को ऑस्कर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है जिसकी वजह से जूनियर एनटीआर का सिक्का अभी पूरे इंडस्ट्री में बना हुआ है जिसकी वजह से यशराज फिल्म के बैनर तले बनने वाली इस बिग बजट मूवी में रितिक रोशन के साथ दिखाई देंगे.
इस फिल्म को लेकर के दोनों इंडस्ट्री में काफी ज्यादा चर्चाएं चल रही है और सोशल मीडिया में इस बात को लेकर के काफी ट्रेंड भी हो रहा है देखने वाली बात यह है कि रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर का तड़का इस मूवी को कहां तक ले करके जाती है फिलहाल तो यह न्यूज़ कोई तूफान से कम नहीं है.
IT’S OFFICIAL… HRITHIK – JR NTR IN ‘WAR 2’… #YRF pulls off a casting coup… #HrithikRoshan and #JrNTR will share screen space for the first time in #War2… #AyanMukerji directs. #YRFSpyUniverse pic.twitter.com/rGu8Z3Nzs7
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 5, 2023