गदर 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, सनी देओल ने भारत-पाक रिश्ते के बारे में कहीं यह बड़ी बात
सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हुआ। ट्रेलर रिलीज के मौके पर सनी देओल ने भारत और पाकिस्तान के रिश्ते पर भी प्रतिक्रिया दी. एंटरटेनर और बीजेपी सांसद सनी देयोल ने कहा कि दोनों देशों के लोग लड़ाई नहीं चाहते. चूँकि सभी एक ही मिट्टी से बने हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों की राजनीतिक शक्तियां किस तरह से तिरस्कार करती हैं।
पाकिस्तान को लेकर सनी देयोल ने कहा, ‘भारत-पाकिस्तान दोनों तरफ बराबर प्यार है. ये एक राजनीतिक खेल है, जो ये अवमानना कराता है. आम तौर पर लोगों को लड़ाई की जरूरत नहीं है. सभी बातों पर विचार करें तो सभी एक ही मिट्टी के हैं। इस बार आप गदर 2 में भी देखेंगे. कुछ भी लेने-देने में कोई संदेह नहीं है. इसमें मानव जाति शामिल है।
गदर बनाम गदर 2
चाहे ‘गदर’ हो या ‘गदर 2’, दोनों ही फिल्मों का विषय भारत-पाकिस्तान पर आधारित है। पहले ‘गदर’ में दोनों देशों के बीच के रिश्ते की कड़वाहट, कड़वाहट और नफरत देखने को मिली थी. इस बार तारा सिंह, सकीना के साथ-साथ उनके बच्चे जीते की कहानी देखने को मिलेगी.
‘गदर 2’ के ट्रेलर के बाद कहानी से भी पर्दा उठ गया है। ‘सकीना’ और ‘तारा सिंह’ का बच्चा ‘जीते’ अब बड़ा हो गया है। वह भारतीय सशस्त्र बल में काम करता है। जो भी हो, एक दिन वह अनजाने में ही पाकिस्तान पहुंच जाता है। जहां आसपास के देश उस पर अत्याचार करते हैं। अपने बच्चे को बचाने के लिए तारा सिंह धीरे-धीरे पाकिस्तान चला जाता है। इस दौरान ढेर सारी एक्टिविटी, शो और दमदार धुनें देखने और सुनने को मिलेंगी।
‘गदर 2’ में सनी देओल और अमीषा पटेल की एंट्री
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सनी देओल और अमीषा पटेल ने बिल्कुल देसी अंदाज में अपनी प्रस्तुति दी। दोनों अपने अलग किरदार में पाए गए. दोनों ट्रक के आगे ड्रम पर बेतहाशा घूमने लगे।
गदर 2 की डिलीवरी डेट और संघर्ष
‘गदर 2’ 11 अगस्त 2023 को स्थानों पर रिलीज हो रही है। इसका मुकाबला अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की ओएमजी 2 से है। दोनों एक ही समय के आसपास रिलीज हो रहे हैं। फिलहाल यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि कौन सी फिल्म सिनेमाई जगत में सफल होती है।