![]() |
सुपरस्टार अजय देवगन की मैदान मूवी का टीजर ट्रेलर उनके अपकमिंग मूवी भोला मूवी के साथ पर्दे पर दिखाया जाएगा |
सुपरस्टार अजय देवगन की मैदान मूवी का टीजर ट्रेलर उनके अपकमिंग मूवी भोला मूवी के साथ पर्दे पर दिखाया जाएगा
बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन की अगली फिल्म मैदान बहुत जल्दी सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा इस मूवी के लिए रिलीजिंग डेट 23 जून 2023 को रखा गया है अजय देवगन के चाहने के वालों के लिए यह न्यूज़ काफी पसंद आने वाला है क्योंकि अजय देवगन की मैदान फिल्म का टीजर ट्रेलर उनके नेक्स्ट रिलीज मूवी के साथ दिखाया जाएगा.
जी हां आपने सही सुना है अजय देवगन की अगली फिल्म जो कि 30 मार्च 2023 को रिलीज होने वाली है उस मूवी के साथ आप इस मूवी का टीजर ट्रेलर देख सकते हैं यानी कि भोला मूवी जवाब देख रहे होंगे तो उसी वक्त आपको अजय देवगन की मैदान मूवी का भी टीजर ट्रेलर दिखाया जाएगा.
बॉलीवुड में अजय देवगन का सिक्का बहुत ही बढ़िया चल रहा है उनकी हर एक मूवी सुपरहिट साबित हो रही है जिसकी वजह से दर्शकों को भोला मूवी से भी काफी आशाएं बने हुए हैं देखने वाली बात यह है कि दर्शकों को इनकी अगली फिल्म जो कि 30 मार्च को रिलीज होगी कितना पसंद आता है यह मूवी फुल ऑन एक्शन से भरपूर है और 3डी में भी रिलीज हो रही है.
AJAY DEVGN: ‘MAIDAAN’ TEASER WITH ‘BHOLAA’… #AjayDevgn collaborates with #BadhaaiHo director Amit Sharma for the first time… #MaidaanTeaser to be attached to #Bholaa… #Maidaan also features #Priyamani and #GajrajRao… 23 June 2023 release. #BoneyKapoor #ZeeStudios pic.twitter.com/4B4h81ZcKM
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 28, 2023