![]() |
#SSMB28 |
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू का नया मूवी #SSMB28 का अनाउंसमेंट हो चुका है सोशल मीडिया पर मची हड़कंप चाहने वालों ने पटाखे छोड़कर जाहिर किया अपनी खुशी
साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू का एक नया मूवी रिलीज होने वाला है लेकिन यह मूवी आपको देखने के लिए 1 साल का इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि यह मूवी अगले साल 2024 में रिलीज की जाएगी.
महेश बाबू की आने वाली अगली फिल्म #SSMB28 13 जनवरी 2024 को पूरी दुनिया में रिलीज की जाएगी अलग-अलग लैंग्वेज में इस मूवी को रिलीज किया जाएगा महेश बाबू की आने वाली इस मूवी को लेकर के सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं चल रही है जिससे पता चलता है कि महेश बाबू का क्रेज इस मूवी में कितना आगे बढ़ चुका है.
महेश बाबू के नए मूवी के अनाउंसमेंट के बाद से ही ट्विटर और सोशल मीडिया पूरी तरह से इनके मूवी के बारे में बात कर रही है इस मूवी मैं महेश बाबू काफी ज्यादा एक्शन सीक्वेंस करते हुए दिखाई देंगे क्योंकि इसमें वे मास रोल में दिखाई दे रहे हैं.
#SSMB28 मूवी को डायरेक्ट त्रिविक्रम (Trivikram) ने किया है मूवी के लीड एक्टर महेश बाबू होंगे उनके साथ दूसरे बड़े कलाकार भी दिखाई दे सकते हैं इनका पोस्टर रिलीज किया जा चुका है. जिसमें महेश बाबू मास रोल में दिखाई दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इनके चाहने वाले फैंस अपनी खुशी का इजहार अपने अंदाज में कर रहे हैं बहुत सारे लोग इस मूवी का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं और कुछ लोग तो अभी से ही पटाखे नारियल भी फोड़ रहे हैं.
MAHESH BABU – TRIVIKRAM FILM: RELEASE DATE LOCKED… 13 Jan 2024 is the release date of #MaheshBabu and director #Trivikram’s new film [#SSMB28]… The actor will be seen in a mass avatar this time.#SSMB28FromJan13 pic.twitter.com/C8H94ouIHh
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 26, 2023
SuperFans redefining mass#SSMB28 @urstrulyMahesh pic.twitter.com/kFRWqpyBsx
— HNE 2.0™ (@UrsHNE) March 27, 2023
Believe that Dhfms is faster than anything else in the world 💥💥@urstrulyMahesh 🦁 #SSMB28 🌶️ pic.twitter.com/NK64ruBU0I
— HNE Official™ (@urstrulyHNE) March 26, 2023