![]() |
साउथ मूवी के सुपरस्टार रवि तेजा की पहली पैन इंडिया मूवी टाइगर नागेश्वरा राव 20 अक्टूबर 2023 को होगी रिलीज |
साउथ मूवी के सुपरस्टार रवि तेजा की पहली पैन इंडिया मूवी टाइगर नागेश्वरा राव 20 अक्टूबर 2023 को होगी रिलीज
साउथ इंडियन मूवी के सुपरस्टार रवि तेजा का नया मूवी टाइगर नागेश्वरा राव बहुत जल्द पूरे भारत में ही नहीं बल्कि वर्ल्ड वाइड रिलीज किया जाएगा इस मूवी का रिलीजिंग डेट 20 अक्टूबर 2023 को रखा गया है.
सुपरस्टार रवि तेजा का यह पहला मूवी होगा जो कि पैन इंडिया मूवी होने वाला है इस मूवी को अलग-अलग भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा और साथ में पूरे विश्व में इस मूवी का प्रदर्शन भी किया जाएगा.
रवि तेजा ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस मूवी के बारे में जानकारी दिया है जहां पर उन्होंने एक नया पोस्टर शेयर किया है जहां पर लिखते हुए उन्होंने यह कहा है कि यह साल हम सभी के लिए और भी खास होने वाला है क्योंकि टाइगर नागेश्वरा राव शिकार पर निकल चुका है.
रवि तेजा के साथ इस मूवी में और भी दूसरे कलाकार दिखाई देंगे जिसमें से प्रमुख कलाकार कुछ इस प्रकार है नूपुर शर्मा गायत्री भारद्वाज रेनू देसाई और अनुपम खेर जैसे कलाकार इस मूवी में काम करते हुए दिखाई दे सकते हैं.
अगर आप सुपरस्टार रवि तेजा के फैन हैं तो आपके लिए यह खबर काफी खुश कर सकता है क्योंकि इस साल के अंत तक रवि तेजा एक सुपर डुपर एक्शन से भरपूर मूवी को रिलीज करने वाले हैं जहां पर यह मूवी पूरे भारत में अलग-अलग भाषाओं में भी रिलीज होगा और साथ में पूरे विश्व में भी फिलहाल आप इस मूवी का नया पोस्टर नीचे देख सकते हैं जो कि रवि तेजा के अकाउंट से ट्वीट किया गया है.
This year it’s going to be extra special for us all 😊#TigerNageswaraRao’s HUNT begins on October 20th :))) pic.twitter.com/vCOXJdiZ9k
— Ravi Teja (@RaviTeja_offl) March 29, 2023