![]() |
सलमान खान बहुत जल्द ही टाइगर 3 को लेकर आ रहे हैं बॉक्स ऑफिस पर अब मचेगा तूफान |
सलमान खान बहुत जल्द ही टाइगर 3 को लेकर आ रहे हैं बॉक्स ऑफिस पर अब मचेगा तूफान
सलमान खान फैंस के लिए खुशखबरी साबित होने वाली है या खबर क्योंकि सलमान खान अपने नए फिल्म टाइगर 3 को लेकर के आने वाले हैं यह फिल्म बहुत जल्दी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो सकती है सूत्रों की माने तो दिवाली के वक्त में सलमान खान की टाइगर मूवी रिलीज की जा सकती है.
सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ काम करने वाले हैं इस मूवी में क्या मूवी बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता रखती है ऊपर से दिवाली के साए में छुट्टी का समय रहता है जिसकी वजह से यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर सकती है.
टाइगर सीरीज के पिछले दोनों मूवी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की है और सुपरहिट साबित भी नहीं है इससे पता चलता है कि दर्शकों में इस मूवी को लेकर के कितना चाहत बना हुआ है आने वाले समय में इसकी ट्रेलर और टीजर रिलीज की जाएगी.
इस मूवी को प्रोड्यूस आदित्य चोपड़ा ने किया है और डायरेक्ट इस मूवी को मनीष शर्मा के द्वारा किया गया है यशराज फिल्म बैनर तले बनी इस फिल्म की रिलीजिंग डेट दीवाली 2023 की रखी गई है. नीचे आप तरण आदर्श ट्वीट देख सकते हैं.
#SRK and #SalmanKhan created magic in #Pathaan… The mighty #Khans will reunite this #Diwali for #Tiger3… The fifth film in #YRFSpyUniverse is sure to explode at the #BO… Another record-smasher on the cards. pic.twitter.com/gdzC9kFdhD
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 6, 2023