![]() |
रणवीर कपूर की तू झूठी मैं मकार बहुत जल्द ही पार करेगी बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का आंकड़ा जाने अभी तक का टोटल कलेक्शन |
रणवीर कपूर की तू झूठी मैं मकार बहुत जल्द ही पार करेगी बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का आंकड़ा जाने अभी तक का टोटल कलेक्शन
रणबीर कपूर की हाल ही में रिलीज की गई मूवी तू झूठी मैं मक्का का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी बढ़िया रहा है इस मूवी ने 100 करोड़ का आंकड़ा बहुत जल्द ही पार कर लिया है दूसरे सप्ताह में चल रही है मूवी काफी अच्छी खासी बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन कर रहे हैं.
तू झूठी मैं मक्कार अभी तक लगभग 120 करोड़ का कमाई बॉक्स ऑफिस पर किया है और प्रत्येक दिन या मूवी लगभग 2 करोड़ रुपए की कमाई कर रही है अब जाकर के इस मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रहा है.
माना जा रहा है कि यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है अगर कोई मूवी इस बीच रिलीज नहीं होती है तो रणबीर कपूर की यह मूवी 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकता है.
वहीं इस फिल्म ने पूरे इंडिया में ग्रॉस कमाए लगभग 142 करोड रुपए का किया है बात करें ओवरसीज की टोटल ग्रॉस काम आएगी तो तू झूठी मैं मक्कार अभी तक 182 करोड रुपए तक की कमाई कर लिया है. विदेशों में इस फिल्म ने लगभग 40 करोड़ की कमाई की है.
#TJMM has done FAIR biz & has crossed ‘so called’ Hits of ‘so called stars’
Worldwide Collections:
Domestic: 119.39 cr Nett
Domestic Gross: 141.25 cr
Overseas: 4.8 million USD (40 cr)
Worldwide gross: 181.25 cr#RanbirKapoor #ShraddhaKapoor #TuJhoothiMainMakkaar https://t.co/n1i6DnNlMy pic.twitter.com/tN8lzyJ5Er— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) March 23, 2023