![]() |
भेड़िया फिल्म ने कमाई इतना करोड़ रुपए |
भेड़िया फिल्म ने कमाई इतना करोड़ रुपए जाने अरुण धवन के इस फिल्म का हाल क्या रहा बॉक्स ऑफिस पर
वरुण धवन की भेड़िया बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं इस फिल्म के टोटल कलेक्शन अभी तक का 33 करोड़ हो चुका है सोमवार को इस फिल्म ने लगभग 4 करोड़ की कमाई की है।
देखने वाली बात यह है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म कितना कमाई कर पाता है बॉक्स ऑफिस पर पब्लिक का ठीक-ठाक रिस्पांस मिला है इस फिल्म को लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखते हुए यह पता चल रहा है कि यह फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा शायद ही पार कर सकता है।
बॉलीवुड के जाने-माने क्रिटिक्स थाना आदर्श ने अपने ट्विटर एकाउंट से भेड़िया फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जानकारी दिया है नीचे आप उनका ट्वीट देख सकते हैं
#Bhediya should’ve performed better on the crucial Mon to cover lost ground… Needs to stay steady on remaining weekdays… Lack of major opposition [till #Avatar] can prove advantageous… Fri 7.48 cr, Sat 9.57 cr, Sun 11.50 cr, Mon 3.85 cr. Total: ₹ 32.40 cr. #India biz. pic.twitter.com/12UjbGyq8b
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 29, 2022