![]() |
बॉक्स ऑफिस पर पठान मूवी तोड़ डाले बड़े-बड़े मूवी और का रिकॉर्ड अभी तक की टोटल कमाई जानकर चौक जाएंगे आप |
बॉक्स ऑफिस पर पठान मूवी तोड़ डाले बड़े-बड़े मूवी और का रिकॉर्ड अभी तक की टोटल कमाई जानकर चौक जाएंगे आप
हम सभी को पता है कि शाहरुख खान की पठान मूवी ऑलरेडी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो चुकी है यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वह सारे कारनामे किए हैं जिसने अभी तक बड़े-बड़े मूवी भी नहीं कर पाया है.
शाहरुख खान की पठान मूवी अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर लिया है सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन बता रहे हैं, तरण आदर्श के ट्विटर अकाउंट से इसके बारे में जानकारी दिया गया है कि पठान मूवी अभी तक टोटल 422 करोड रुपए का आंकड़ा पार कर चुका है.
अगर इसके कलेक्शन में तमिल और तेलुगू भाषा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मिला दे तो टोटल 16 करोड़ की कमाई की है अब जाकर के बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन पठान का 438 करोड़ रुपए से ज्यादा का हो गया है.
छुट्टी नहीं होने पर भी बॉक्स ऑफिस पर पठान मूवी अच्छी खासी कमाई करते हुए दिखाई दे रही है रविवार को इस मूवी ने लगभग ₹280000000 की कमाई की थी और सोमवार को इस मूवी ने 8 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है.
नीचे आप तरण आदर्श का ट्वीट देख सकते हैं.
#Pathaan is SUPER-STRONG on [second] Mon [weekday rates], especially after collecting a HUMONGOUS TOTAL till Weekend 2… Inches closer to #KGF2 #Hindi *lifetime biz*… [Week 2] Fri 13.50 cr, Sat 22.50 cr, Sun 27.50 cr, Mon 8.25 cr. Total: ₹ 422.75 cr. #Hindi. #India biz. pic.twitter.com/M9UinfXkLp
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 7, 2023