![]() |
पठान ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े अभी तक के सारे रिकॉर्ड बड़े बड़े सितारे हो गए पीछे जाने क्या रही अभी तक की टोटल कलेक्शन |
पठान ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े अभी तक के सारे रिकॉर्ड बड़े बड़े सितारे हो गए पीछे जाने क्या रही अभी तक की टोटल कलेक्शन
शाहरुख खान की पठान मूवी बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है या फिल्म अभी तक इतना करो रुपए कमा लिया है कि आप सोच भी नहीं सकते हैं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धमाल दिखाते हुए या फिर अब विदेशों में भी अपना कर्तव्य दिखा रही है और करोड़ों रुपए इकट्ठा कर रही है.
हाल ही में रिलीज की गई पठान मूवी बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ इंडियन कलेक्शन की बात करें तो इसने टोटल 367 करोड़ की ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने टोटल 307 करोड़ की नेट ऑफिस कलेक्शन किया है.
ओवरसीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो पठान लगभग 28 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है यानी कि इंडियन रुपीस की बात करें तो इसने टोटल 224 करोड़ रुपए कमाए हैं.
यशराज कि ट्विटर अकाउंट से इस मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जानकारी दिया गया है नीचे आप इसका ट्वीट देख सकते हैं.
Mausam toh celebration wala hai with #Pathaan 💥 Book your tickets now! https://t.co/SD17p6x9HI | https://t.co/VkhFng6vBj
Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you, in Hindi, Tamil and Telugu. pic.twitter.com/5KTOC0xws7
— Yash Raj Films (@yrf) January 31, 2023