पठान, जवान और डंकी इन फिल्मों पर Shahrukh Khan को है हिट पर भरोसा, बताया क्यों नहीं करते खुद को घमंडी

Shahrukh Khan
Shahrukh Khan


पठान, जवान और डंकी इन फिल्मों पर Shahrukh Khan को है हिट पर भरोसा, बताया क्यों नहीं करते खुद को घमंडी

पठान, जवान और डंकी ऐसी तीन फिल्में हैं जिनका Shahrukh Khan को हिट होना तय है। उन्होंने कहा कि उनके आत्मविश्वास को देखकर उन्हें अहंकारी नहीं कहना चाहिए। आपको बता दें कि शाहरुख की ये तीन फिल्में इस साल नहीं बल्कि 2023 में रिलीज होंगी।

Shahrukh Khan इन दिनों अपनी तीन फिल्मों पठान, जवान और डंकी को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं। हालांकि इस साल उनकी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं होगी। तीनों फिल्में 2023 में सिनेमाघरों में उतरेंगी। बता दें कि करीब 4 साल बाद ये वापसी कर रही हैं। उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म जीरो में देखा गया था, जो सुपरफ्लॉप रही। हालांकि उनकी जीरो फ्लॉप रही है, लेकिन उन्हें भरोसा है कि उनकी अगली तीन फिल्में हिट होंगी। उनके इसी आत्मविश्वास की एक झलक हाल ही में एक इंटरव्यू में देखने को मिली। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी तीनों ही फिल्में हिट रहीं और मुझे इस पर गर्व नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो इन तीनों फिल्मों का कुल बजट करीब 530 करोड़ रुपए है।

See also  Leo Box Office: Leo Was In Bad Condition On The 8th Day, Earned Only So Many Crores

Shahrukh Khan ने कहा कि मैं अहंकारी नहीं हूं

हाल ही में एक इंटरव्यू में Shahrukh Khan ने कहा- मुझे अपनी फिल्मों पर पूरा भरोसा है और मुझे इसे लेकर कोई अहंकार नहीं है। मैं इस पूरे विश्वास के साथ सोता और जागता हूं कि मेरी फिल्में ब्लॉकबस्टर होंगी। हम आपको बता दें कि शाहरुख की पठान फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका है। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था, जिसे सोशल मीडिया पर मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला था. बता दें कि यशराज के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में सलमान खान कैमियो करते नजर आएंगे।

See also  Salman Khan Will Not Be Able To Watch The 6 O'clock Shows Of His Own Film Tiger 3, Said - I Only Watch After 7 O'clock

साउथ एटली डायरेक्टर की फिल्म जवान में Shahrukh Khan दमदार किरदार में नजर आएंगे. फिल्म का निर्माण शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट कर रही है। फिल्म में पहली बार साउथ एक्ट्रेस नयनतारा शाहरुख के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग भी काफी हद तक पूरी हो चुकी है। यह फिल्म जून 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

See also  Leo Box Office: Amidst The Roar Of Tiger 3, The Earnings Of 'Leo' Remain Intact, Making Strong Collections Every Day

राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में भी Shahrukh Khan मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में शाहरुख पहली बार तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे. खबरों की मानें तो शाहरुख-तापसी जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना होने वाले हैं।

Leave a Comment