![]() |
थैंक गॉड के दूसरे दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इतनी रही |
थैंक गॉड के दूसरे दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इतनी रही
बॉक्स ऑफिस पर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म थैंक गॉड की दूसरे दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड आ चुका है अजय देवगन की फिल्म पहला दिन 8.10 करोड़ की कमाई किया था वहीं इस फिल्म ने बुधवार को 6 करोड़ की कमाई किया है कुल मिलाकर इस फिल्म में 14 करोड़ की कमाई कर लिया है.
आने वाले समय में छुट्टी का दिन है छठ के शुभ अवसर पर इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ सकती है देखने वाली बात यह है कि अजय देवगन की इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार का भी फिल्म रिलीज किया गया है रामसेतु भी बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा कमाल दिखा रही है इन दोनों फिल्मों के आपस में टक्कर होने के वजह से दोनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में काफी ज्यादा उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है.
#ThankGod hits a rough patch on Day 2… Biz remains weak, despite the ongoing holiday period… Simply put, the 2-day total is underwhelming… Biz on Thu and Fri [working days] needs to stay on similar levels… Tue 8.10 cr, Wed 6 cr. Total: ₹ 14.10 cr. #India biz. pic.twitter.com/3zqlaL3uY7
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 27, 2022