छत्रीवाली ZEE5 पर जल्द होगी रिलीज

छत्रीवाली
छत्रीवाली


छत्रीवाली ZEE5 पर जल्द होगी रिलीज

रकुल सिंह की नई फिल्म छतरी वाले का नया पोस्टर रिलीज किया गया है रकुल से ने अपने ट्विटर अकाउंट पर छतरी वाले का पोस्टर रिलीज किया है।

छत्रीवाली इंडिया के ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज किया जाएगा। रिलीज डेट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है लेकिन बहुत जल्द ही इसे आप ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं।

See also  From Dinky To Indian 2, Teasers And Trailers Of These Films Were Released This Week

छतरी वाले मूवी को डायरेक्ट Vijay Deoskar ने किया है इस फिल्म को प्रोड्यूस रॉनी स्क्रूवाला ने किया है।

इस फिल्म को वर्ल्ड ऐड्स डे पर इसका नया पोस्टर रिलीज किया गया है। रकुल सिंह ने अपने ट्विटर एकाउंट से इस फिल्म के बारे में जानकारी दिया है जिसमें लिखा है कि जमाना बदल रहा है तो हमारी सोच भी तो बदलनी चाहिए।


See also  गुजराती फिल्म शुभ यात्रा का नया पोस्टर रिलीज किया गया जाने कब हो गया मूवी रिलीज

Leave a Comment