आयुष्मान खुराना की ऐन एक्शन हीरो की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ गई है इस फिल्म ने कमाया है इतने करोड़

ऐन एक्शन हीरो
ऐन एक्शन हीरो


आयुष्मान खुराना की एक्शन हीरो की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ गई है इस फिल्म ने कमाया है इतने करोड़

एन एक्स हीरो का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ चुका है इस फिल्म ने शुक्रवार को डेढ़ करोड़ की कमाई की थी और शनिवार को दो करो से थोड़ी ज्यादा कमाई की थी और रविवार को इसने ढाई करोड़ की कमाई कर ली है टोटल मिलाकर इस पर भी लगभग 6 करोड़ की कमाई किया है।

आयुष्मान खुराना की या फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं जिसके कारण इसका इंपैक्ट इसके बॉक्स ऑफिस पर दिख रहा है।

इस फिल्म के साथ अजय देवगन के पहले ही रिलीज हो चुकी दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा कमाल दिखा रही है ऑलरेडी उस फिल्म ने लगभग 190 करोड़ की कमाई कर लिया है और आने वाले समय में 200 करोड़ का भी आंकड़ा पार कर जाएगी और बॉक्स ऑफिस पर देश चंपू फिलहाल ब्लॉकबस्टर भी साबित हो चुकी है।

देखने वाली बात यह है कि आयुष्मान खुराना की या एक्शन मूवी कितने करोड़ की कमाई कर पाते हैं बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल इस मूवी का कलेक्शन देख कर के यह पता चल गया है कि यह मूवी लंबी रेस का घोड़ा तो नहीं है।


#AnActionHero finds the going tough in its opening weekend… Did show some spark on Day 2, but didn’t fire enough on Day 3… The 3-day total is way below expectations… Fri 1.31 cr, Sat 2.16 cr, Sun 2.52 cr. Total: ₹ 5.99 cr. #India biz. pic.twitter.com/LazrFxUQlU

— taran adarsh (@taran_adarsh) December 5, 2022

See also  सलमान खान ने अपने ही अंदाज में दिया भाई दूज की बधाई

Leave a Comment