आखिर क्यों राजस्थान अक्कियंस (RAJASTHAN AKKIANS) को अक्षय कुमार ने किया धन्यवाद

आखिर क्यों राजस्थान अक्कियंस (RAJASTHAN AKKIANS)  को अक्षय कुमार ने किया धन्यवाद
राम सेतु 


अक्षय कुमार ने राजस्थान अक्कियंस (RAJASTHAN AKKIANS) को किया धन्यवाद जाने क्यूँ

राम सेतु – अक्षय कुमार की मच अवेटेड मूवी रामसेतु ऑलरेडी सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है दर्शकों में इस फिल्म के लिए काफी उत्साह देखी जा रही है यह फिल्म भगवान राम के द्वारा बनाए गए राम सेतु पुल के ऊपर आधारित है इसी की कहानी इस फिल्म में एक एडवेंचरस के रूप में दिखाया गया है.

See also  Animal OTT Release: Another Good News For Ranbir Kapoor's Fans, Know Where The Film Will Be Released

रामसेतु को रिलीज हुए आज दूसरा दिन है इसी बीच अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडलर अकाउंट से एक ट्वीट किया है जहां पर राजस्थान अक्कियंस के द्वारा कुछ वीडियो पोस्ट किया गया है इस वीडियो में आप साफ़ तरह से देख सकते हैं कि सिनेमाघरों के सामने दर्शक पटाखे जला रहे हैं.

See also  एडवांस बुकिंग में गदर 2 ने ओएमजी 2 को पछाड़ा जाने किसने बेचे अभी तक कितने टिकट 

अक्षय कुमार इस ट्वीट को अपने टि्वटर हैंडल के द्वारा शेयर भी किया है और साथ में धन्यवाद लिख कर के पोस्ट किया है. शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बहुत सारे लोग मूवी देखने के लिए सिनेमाघरों में आए हैं और काफी ज्यादा भी सिनेमाघरों में देखने को मिल रहा है और लोगों में इस फिल्म के प्रति काफी उत्साह है. नीचे दिए गए ट्विटर को आप देख सकते हैं.


🙏🏻 https://t.co/niamlJAd7f

— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 26, 2022

Leave a Comment