अक्षय कुमार ने औरंगाबाद अक्कियंस (Aurangabad Akkians) को किया धन्यवाद जाने क्यों

अक्षय कुमार ने औरंगाबाद अक्कियंस (Aurangabad Akkians) को किया धन्यवाद जाने क्यों
राम सेतु


अक्षय कुमार ने औरंगाबाद अक्कियंस को किया धन्यवाद जाने क्यों

राम सेतु – अक्षय कुमार की मच अवेटेड मूवी रामसेतु ऑलरेडी सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है दर्शकों में इस फिल्म के लिए काफी उत्साह देखी जा रही है यह फिल्म भगवान राम के द्वारा बनाए गए राम सेतु पुल के ऊपर आधारित है इसी की कहानी इस फिल्म में एक एडवेंचरस के रूप में दिखाया गया है.

रामसेतु को रिलीज हुए आज दूसरा दिन है इसी बीच अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडलर अकाउंट से एक ट्वीट किया है जहां पर औरंगाबाद अक्कियंस के द्वारा कुछ वीडियो पोस्ट किया गया है इस वीडियो में आप साफ़ तरह से देख सकते हैं कि सिनेमाघरों के सामने दर्शक पटाखे जला रहे हैं.

अक्षय कुमार इस ट्वीट को अपने टि्वटर हैंडल के द्वारा शेयर भी किया है और साथ में धन्यवाद लिख कर के पोस्ट किया है.  नीचे दिए गए ट्विटर को आप देख सकते हैं.



Thank you 🙏🏻 https://t.co/IpAGe50Lwb

— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 26, 2022

Leave a Comment